पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया
पिथौरागढ़। डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश के बाद सीमांत में पुलिस ने सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है। शुक्रवार को सीओ सुमित पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने विभिन्न इलाकों में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने 135 दुकानदारों और किराएदारों के जरूरी दस्तावेज जांचे। पुलिस कर्मियों ने मकान स्वामियों से अपने किराएदारों का सत्यापन कराने को कहा है। कहा अगर कोई किराएदार बगैर सत्यापन के मिला तो संबंधित मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।