पुलिस ने बंधक बनाये युवक को मुक्त कराया
रुद्रपुर। गदरपुर क्षेत्र में एक युवक को फोन कर पैसे मांगने और बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने खोजबीन कर गूलरभोज क्षेत्र गडार बस्ती के एक मकान से युवक को बंधन मुक्त कर पकड़े गये आरोपियों को जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष सतीश कापड़ी ने बताया कि लखनऊ कॉलोनी निवासी गणपत पुत्र नरोत्तम ने थाने में दी तहरीर में कहा कि उसके भतीजे राजकुमार पुत्र चोखे लाल से कुछ लोगों ने फोन कर पैसों की मांग की जा रही थी। बाद में फोन कर उसे बुलाने के बाद उसे बंधक लिया। इसके बाद टीम ने गूलरभोज क्षेत्र गडार बस्ती के एक मकान से राजकुमार को बंधन मुक्त कराया। इस दौरान दो महिलाओं सहित तीन लोग जिसमें कुलदीप पुत्र पप्पू सिंह निवासी हरिपुरा जबरान, मलकीत कौर पत्नी किशन सिंह निवासी कुंवरपुर, किरण पत्नी कुलदीप निवासी खाई खेड़ा आईटीआई शामिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।