पुलिस लाइन में 10 बेड का कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ
रुद्रपुर। कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मी और उनके स्वजनों का पुलिस लाइन में ही उपचार होगा। इसके लिए पुलिस लाइन में 10 बेड का कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ कर दिया गया है। साथ ही सेंटर में ऑक्सीजन सिलिडरों की भी व्यवस्था की गई है। कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए जिले में 18 अस्पताल को कोविड अस्पताल और पांच संस्थानों को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। जहां पर कोरोना संक्रमितों का उपचार चल रहा है। कोरोना संक्रमण से पुलिस कर्मी भी अछूते नहीं हैं। इसे देखते हुए पूर्व में डीजीपी अशोक कुमार ने संक्रमित पुलिस कर्मी और उनके स्वजनों के लिए पुलिस लाइन में ही कोविड केयर सेंटर बनाए जाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद पुलिस लाइन में 10 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार कर दिया गया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि सेंटर में कोरोना संक्रमितों के आक्सीजन लेबल कम होने पर ऑक्सीजन सिलिडरों की भी व्यवस्था की गई है।
सब्जी व शॉप की दुकान खुली: पुलिस लाइन में रहने वाले लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस लाइन में ही सब्जी और अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकान खोल दी गई है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि अब पुलिस कर्मी और उनके स्वजनों को आवश्यक खाद्य पदार्थ लेने के लिए बाजार के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पुलिस लाइन में ही दुकान खोल दी गई है।
संक्रमितों के स्वजनों की काउंसलिग: थाना और चौकियों में चौबीस घंटे ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में उनके स्वजनों का मनोबल बढ़ाने के लिए पुलिस लाइन में काउंसलिग की भी व्यवस्था की गई है। समय समय पर पुलिस अधिकारी उनसे मुलाकात कर हालचाल भी जान रहे हैं।