जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुने पुलिस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने कोतवाली का निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मियों को जनता की समस्या गंभीरता से सुनने के निर्देश दिए। कहा कि पुलिस जनता के साथ मित्र जैसा व्यवहार रखें जिससे कोई भी बिना संकोच पुलिस तक अपनी शिकायत पहुंचा सकें।
मंगलवार को एएसपी चंद्रमोहन सिंह ने कोतवाली का निरीक्षण किया। सबसे पहले अपर पुलिस अधीक्षक को पुलिस कर्मियों ने सलामी दी। इसके उपरांत एएसपी ने कोतवाली में रखे उपकरणों व अभिलेखों का निरीक्षण किया। साथ ही पुलिस को कोतवाली में साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देश दिए। कहा कि पुलिस कर्मी सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा डालने के बजाय कूड़ेदान का उपयोग करें। साथ ही पुलिस कर्मी अपने आवास के आसपास भी सफाई का विशेष ध्यान दें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के भी सख्त निर्देश दिए। कहा कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में अपनी जिम्मेदारियों को लेकर लापरवाही दिखाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा कि पुलिस अधिकारी व कर्मियों को स्कूल व वार्डों में जागरूकता अभियान चलाते हुए जनता को साइबर अपराध, नशा व अन्य अपराधों के प्रति जागरूक करना चाहिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को लंबित विवेचनाओं को जल्द पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।