पुलिस ने सुनी वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: पुलिस द्वारा सीनियर सिटीजन की सुरक्षा को लेकर उनकी समस्याओं को हल कर रही है। धुमाकोट पुलिस ने एकल बुजुर्गों के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उनका हालचाल जानकर उनकी समस्याओं को सुना। इसके साथ ही उनका निदान भी किया।
पुलिस टीम द्वारा बुजुर्गों को अपना मोबाइल नम्बर व आपातकालीन नम्बर डायल-112 दिया। कहा कि वे किसी भी तरह की परेशानी होने पर पुलिस को तुरंत बुला सकें। घर में अकेले रह रहे बुजुर्गों पर पौड़ी पुलिस द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिससे उनके साथ कोई अनहोनी की घटना कारित न कर सकें और बुजुर्गों भी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।