चमोली : थाना दिवस के तहत नंदानगर थाना पुलिस ने मोख तल्ला में जाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। पुलिस की ओर से हर माह थाना दिवस का आयोजन थाने में किया जाता है जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया जाता है। बुधवार को भी थाना दिवस लगाया गया लेकिन ग्रामीण नहीं पहुंच सके। पता किया तो ग्रामीणों ने कहा कि खेती के काम में व्यस्तता के कारण वे थाने में नहीं आ पाएंगे। ऐसे में नंदानगर पुलिस प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मी गांव ही पहुंच गए और लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को साइबर अपराध से बचाव के भी उपाय बताए। कहा कि फोन पर किसी भी अज्ञात लिंक, कॉल या मैसेज पर निजी जानकारी साझा न करें। यदि किसी के साथ ठगी हो जाती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। (एजेंसी)