पुलिस को देख कार छोड़ भागा शराब तस्कर, कार से मिली 72 बोलत शराब
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। खांखरा, श्रीकोट, श्रीनगर में शराब तस्करी का आरोपी पुलिस को देखकर कार सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस काफी लंबे समय से आरोपी तलाश में जुटी थी। लेकिन आखिरी मौके पर भी वह पुलिस को चकमा देने में सफल रहा। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
एसएसपी पौड़ी पी. रेणुका देवी के निर्देश पर एएसपी मनीषा जोशी, सीओ एसडी नौटियाल के नेतृत्व में श्रीनगर कोतवाली निरीक्षण हरिओम राज चौहान नशे के अवैध करोबार को रोकने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रहे हैं। बीते दिन पुलिस ने खांखरा-कलियासौड से आ रही कार को रोकने का प्रयास किया, तो कार चला रहा शख्स मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि आरोपी योगेन्द्र रावत उर्फ योगी निवासी श्रीकोट गैस गोदाम के पास जाम लगने पर कार छोड़कर फरार हो गया। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को कार में 72 बोलत शराब की मिली। कोतवाल हरिओम राज चौहान ने बताया कि पुलिस कर्मियों की पहचान पर अभियुक्त योगेन्द्र रावत उर्फ योगी के खिलाफ मामला पंजीकृत कर फरार गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। चेकिंग टीम में एसआई मनोज रावत, अनुयाग तोमर, मुकेश आर्य आदि मौजूद थे। इधर श्रीनगर में अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों की लगातार गिरफ्तारी किये जाने पर स्थानीय लोगों ने कोतवाल हरिओम राज चौहान एवं पुलिस कर्मियों की सराहना की है। कहा कि शहर में पुलिस की जांच पड़ताल लगातार होने से अवैध धंधों पर अंकुश लगेगा।