पुलिस ने स्थानीय व्यापारियों के साथ की गोष्ठी

Spread the love

 

रुद्रप्रयाग। यात्रा व्यवस्थाओं के सफल संचालन के लिए पुलिस ने जखोली मयाली के जनप्रतिनिधि, व्यापारी एवं स्थानीय लोगों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें यात्रा के दौरान व्यापारी एवं स्थानीय लोगों से सहयोग की अपेक्षा की गई। पुलिस चौकी जखोली परिसर में आयोजित गोष्ठी उप जिलाधिकारी जखोली परमानन्द राम व पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल की अध्यक्षता हुई। इस मौके पर स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों ने यात्रा के सफल संचालन के लिए सुझाव दिए। क्षेत्र में नशे की समस्या, यातायात, पार्किंग एवं जाम की समस्या के बारे में बताया। सीओ ने बताया कि पुलिस के स्तर से नशे की धरपकड़ के लिए निरन्तर छापेमारी की जा रही है, स्थानीय स्तर पर भी लोगों के सहयोग की आवश्यकता है। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी प्रेषित किया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, यातायात निरीक्षक श्याम लाल, चौकी प्रभारी जखोली नरेन्द्र सिंह गहलावत, क्षेपंस मयाली आशीष नेगी, अध्यक्ष व्यापार सभा मयाली प्रेम प्रकाश कोठारी, अध्यक्ष व्यापार सभा जखोली हर्षवर्द्धन नैथानी, सुरेन्द्र प्रसाद सकलानी, अध्यक्ष टैक्सी यूनियन हरीश पुण्डीर, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, व्यापारी, स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *