29 तक हत्यारों का पता लगाए पुलिस, नहीं तो करेंगे घेराव

Spread the love

अल्मोड़ा। वेतनधार निवासी युवक राकेश जोशी(33) की मौत के मामले में लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है l इससे गुस्साए लोग हत्यारों के पकड़े जाने तक शव का अंतिम संस्कार न करने देने पर अड़ गए, बाद में थानाध्यक्ष सतीश कापड़ी व अन्य लोगों के समझाने पर जनता किसी तरह से मान गई। बाद में मृतक के भाई महेश जोशी ने हत्या की प्राथमिकी लिखकर पुलिस को सौंपी। गुस्साए लोगों ने 29 अगस्त तक हत्यारे का पता न चलने पर 30 अगस्त को थाने के घेराव की चेतावनी दी है। आपको बता दे कि शनिवार सुबह वेतनधार निवासी युवक राकेश जोशी(उम्र 33) अपने घर से 16 किमी दूर तड़ागताल नंदा देवी मेला देखने गया था, वही युवक का शव घर से चार किमी दूरी पर गाबा में बीच सड़क पर पड़ा मिला। मृतक के चेहरे और सिर में गंभीर चोट के निशान मिले। गले में खरोंच के निशान मिले। इससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव यहां फेंका गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। देर रात शव मृतक के घर वेतनधार पहुंचा l रविवार यानी आज भारी गहमा गहमी के बाद अगनेरी के निकट शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों के मुताबिक राकेश नैनीताल में एक होटल में काम करता था। तीन दिन पूर्व ही वह गांव आया हुआ था। शुक्रवार शाम वह घर में तड़ागताल नंदा देवी मेला देखने की बात कहकर निकला था, जिसके बाद से वह नहीं लौटा। दोपहर में परिजनों को एक शव मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। एसडीएम सुनील कुमार राज, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, नायब तहसीलदार अलकेश नोडियाल व पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने मृतक के घर जाकर उनकी मां, बहिन, भाई व अन्य परिजनों को सांत्वना दी l इस मौके पर एसडीएम सुनील कुमार राज व एसओ सतीश कापड़ी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मामले के शीघ्र खुलासे व इसके दोषियों को सख्त सजा दिलाने का आश्वासन दिया। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए टीमों का गठन कर लिया है l फोरेंसिक टीम बुला ली गई है l बताया गया कि एसओजी की टीम भी लगा दी गई है l चौखुटिया पुलिस के अलावा द्वाराहाट थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सहित वहां की पुलिस टीम भी चौखुटिया पहुंची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *