पुलिस ने किए दो पशु तस्कर गिरफ्तार
बागेश्वर। कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को पशु तस्करी में गिरफ्तार किया है। दोनों की एक पिकअप में पांच भैंसों को ठूंसकर ले जा रहे थे। पुलिस ने वाहन भी
सीज कर दिया है। न्यायालय के आदेश के बाद दोनों को ही जेल भेज दिया है। कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि रविवार की देर शाम पुलिस शांति व्यवस्था बनाए
रखने के लिए बिलौना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने गड़ियागांव के पास एक संदिग्ध पिकअप संख्या यूके-06-सीबी-4513 को चेक किया। इसमें
पांच भैंसों को क्रूरतापूर्वक लादकर लाया जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया और उसे कोतवाली ले आए। पशु तस्करी में लिप्त युवकों ने
अपना नाम अली मोहम्मद पुत्र सदाकद और जमील अहमद पुत्र शम्मी अहमद निवासी ग्राम झगड़पुरी थाना गदरपुर जिला ऊधमसिंह नगर बताया। दोनों के खिलाफ
कोतवाली में धारा 11 घ पशुक्रूरता अधिनयिम व आईपीसी की धारा 188 में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अलावा उस वाहन को भी सीज कर दिया जिसमें पशुओं
को ले जाया जा रहा था। सोमवार को दोनों ही आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद दोनों को अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। तस्करों
को पकड़ने वाली टीम में एसआई कृष्ण गिरी, आरक्षी राजेंद्र कुमार तथा पीआरडी भुवन राम आदि शामिल थे। पांचों भैंसों को पशुपालकों को सौंप दिया है।