पिथौरागढ़। पांगला निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। बुधवार को पुलिस कर्मी की शिकायत करने पांगला निवासी बिशन सिंह महर जिला मुख्यालय स्थित एसपी कार्यालय पहुंचा। बिशन ने बताया कि बीते दिन वह फोन में अपने परिवार के साथ बात कर रहे थे। तब एक पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचा और अभद्रता की। बात करने पर उसने मुहं में घूंसे मार दिए और बाद में पट्टे से उनके शरीर पर जगह जगह प्रहार किए। उन्होंने एसपी से मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।