चमोली। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर चमोली जिले में शानदार और प्रेरक कार्य हुए। राष्ट्र की एकता, अखंडता के लिए जनपद चमोली के पुलिस अधिकारियोंध्कर्मचारियों ने सभी थानाध्चौकियोंध्कार्यालयों में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद कुमार शाह पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों, कर्मियों एनसीसी कैडेटों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए कहा विराट और अखंड भारत के लिए भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा देश को हमेशा एकजुट करने के लिए सफल प्रयास किये गए। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक अपरेशन नताशा सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। कांग्रेस कार्यालय में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न पूर्व गृह मंत्री लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें याद किया।