प्रयागराज , माफिया डॉन अतीक अहमद के करीबियों और उसके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस ने एक बार फिर शिकंजा कस दिया है। ऑपरेशन हंटर के तहत गुरुवार देर रात पुलिस की कई टीमों ने अतीक से जुड़े अपराधियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस सघन अभियान के दौरान लग्जरी कार समेत कुल 11 गाडिय़ों को सीज किया गया, जिससे गैंग से जुड़े लोगों में खलबली मची रही।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ समय से शहर में अतीक गैंग से जुड़े अपराधियों और अन्य हिस्ट्रीशीटरों की सक्रियता काफी बढ़ गई थी। ये अपराधी न केवल शहर की शांति व्यवस्था में खलल डाल रहे थे, बल्कि लग्जरी गाडिय़ों से सडक़ों पर आतंक मचाते थे। तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए दूसरे वाहनों को टक्कर मारने और विरोध करने पर आम लोगों को डराने-धमकाने की कई शिकायतें पुलिस को मिल रही थीं।
इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने शहर जोन में ह्यऑपरेशन हंटरह्ण शुरू करने का निर्देश दिया। इसके लिए एसओजी, सर्विलांस सेल और विभिन्न थानों के तेज-तर्रार पुलिसकर्मियों की कुल 10 विशेष टीमें गठित की गई हैं। डीसीपी ने इन टीमों को वांछित अपराधियों की धरपकड़, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी और अन्य सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कड़ी निरोधात्मक कार्रवाई करने का लक्ष्य दिया।
इसी कड़ी में, गुरुवार रात पुलिस टीमों ने मरियाडीह, सिलना, नसीरपुर, भीटी, कसारी-मसारी, चकिया, झूंसी, करेली समेत शहर के कई इलाकों में एक साथ छापेमारी शुरू की। कई घंटों तक चले इस सर्च ऑपरेशन में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच की गई। इस दौरान कई गाडिय़ों पर नंबर प्लेट नहीं मिली, जबकि कुछ पर अवैध हूटर और काली फिल्म लगी पाई गई। नियमों का उल्लंघन करने वाली ऐसी 11 गाडिय़ों को पुलिस ने मौके पर ही सीज कर दिया। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
00