पुलिस पेंशनर्स हैं पुलिस के अभिन्न अंग : एसएसपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुनी पुलिस पेंशनर्स की समस्याएं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने पुलिस पेंशनर्स व उनके आश्रितों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने जल्द ही समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। कहा कि पुलिस पेंशनर्स पुलिस के अभिन्न अंग हैं।
मंगलवार को तड़ियाल चौक स्थित एक होटल में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य सेवानिवृत अधिकारी/कर्मचारियों को एक मंच पर लाना, सभी का एक परिवार के रूप में हर सुख-दु:ख में शामिल होना, किसी भी संकट की घड़ी में सहयोग की भावना रखना, सेवानिवृत अधिकारी/कर्मचारियों के निधन होने पर आश्रितों को पेंशन दिलाने में सहयोग करना एवं समय-समय पर नशा उन्मूलन आदि सामाजिक सुधार के रचनात्मक कार्यों में एक जुट होकर सहयोग करना है था। गोष्ठी में एसएसपी द्वारा उपस्थित सेवानिवृत अधिकारी/कर्मचारी गणों का सम्मान कर आपसी परिचय एवं कुशलक्षेम पूछते हुये उनकी निजी, पारिवारिक, स्थानीय एवं विभागीय स्तर की समस्या/ सुझाव के बारे में जानकारी ली गयी। एसएसपी ने कहा कि जनपद के पुलिस पेंशनर्स एवं उनके आश्रितों का एक वाट्सएप ग्रुप बनाया जायेगा। उक्त वाट्सएप नम्बर पर पुलिस पेंशनर्स एवं उनके आश्रित किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत एवं सुझाव प्रेषित कर सकते है। जिसका तत्काल संज्ञान लेकर निराकरण किया जायेगा। पुलिस पेंशनर्स की किसी भी प्रकार की समस्या एवं शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार को नोडल अधिकारी बनया गया है। बैठक में पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति के पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।