जरूरतमंदों के लिए दोस्त, बेटा व सगा संबंधी का फर्ज निभा रही पुलिस

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी।
कोरोना के इस दौर में पुलिस जरूरतमंदों के लिए मददगाार साबित हो रही है। पुलिस अपनी रोजमर्रा की डयूटी निभाने के साथ ही जरूरतमंदों व मदद मांग रहे लोगों की मदद कर अपना फर्ज निभा रही है।
स्थानीय निवासी पुलिस के कार्यों की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना भी कर रहे हैं। जरूरतमंदों के लिए पुलिस एक दोस्त, बेटे व सगे संबंधी बनकर फर्ज निभा रहे है। पौड़ी पुलिस के वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेश रावत को रामलीला मैदान के पास से किसी कोरोना संक्रमित दंपति ने फोन कर मदद मांगी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें दवाई, फल, सब्जी, दूध की जरूरत है। जिस पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेश रावत ने तुरंत चीता पुलिस में तैनात कांस्टेबल बुद्धिबल्लभ व अर्जुन सिंह को दंपति की मदद के लिए भेजा। इन दोनों जवानों ने दंपति को दवाई व आवश्यक सामग्री पहुंचाई। जिस पर दंपति ने पुलिस के कार्यों की सराहना की है। एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने मदद के लिए पूरे जिलेभर में हेल्पलाइन नंबर जारी कर सभी थानाध्यक्षों को मदद करने के निर्देश दिए है। एसएसपी का कहना है कि किसी भी जिलेवासी को मदद की जरूरत हो तो वह इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर मदद मांग सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *