गौरव सेनानी कल्याण समिति ने पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित
चम्पावत। गौरव सेनानी कल्याण समिति बनबसा टनकपुर के पूर्व सैनिकों ने थाना बनबसा को देश मैं तीसरा स्थान हासिल करने पर थाना अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण सहित थाना में सेवारत सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। स्थानीय होटल में समिति के अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद की अध्यक्षता में हुए सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि महा निरीक्षक कुमाऊं ड निलेश आनंद भरणे मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों द्वारा पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा को मिले राज्यपाल द्वारा सम्मानित होने पर उन्हें और पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा को भी साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पुलिस महा निरीक्षक ड नीलेश आनंद भरणे ने गौरव सेनानी कल्याण समिति बनबसा टनकपुर द्वारा इस तरह भव्य स्वागत समारोह करके पुलिस के प्रति अपना प्यार और सम्मान दिए जाने पर सभी पूर्व सैनिकों का आभार जताया। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस अनुशासन जीवन जीते हुए देश की आंतरिक और बाहरी शत्रुओं से देश की रक्षा करती हैं। उन्होंने कहा सैनिकों का बहुत कठिन जीवन होता है हर कठिनाई का सामना बहुत धैर्य पूर्वक करते हैं। सेवानिवृत्त के बाद भी जवानों को उसी जोश के साथ समाज में सक्रिय होकर समाज की सेवा करनी चाहिए। कैप्टन हरीश कापड़ी के संचालन में हुए कार्यक्रम में पूर्व सैनिक कैप्टन गोविंद बल्लभ भट्ट, कैप्टन राजेंद्र सिंह अधिकारी,पुष्कर दत्त कापड़ी,कैप्टन चंद्रशेखर गहतोड़ी, एनपीएन जोशी, राम सिंह खोलिया, भोपाल दत्त भट्ट, विक्रम सिंह खाती सूबेदार हरीश सिंह ठाकुर राठी, बुद्घि बल्लभ पांडे, देवी दत्त कापड़ी, चंद्र बेलवाल, सुरेश चंद, गणेश पाल, कैलाश चंद्र राय आदि तमाम पूर्व सैनिक और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।