पुलिस कर्मियों ने सीखे आपदा के समय राहत एवं बचाव के तरीके
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए किसी भी प्रकार की आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम ने जनपद के पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान टीम ने पुलिस कर्मियों को राहत-बचाव के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी और आपसी समन्वय से कार्य करने के गुर सिखाए।
एसडीआरएफ टीम श्रीनगर की ओर से कोतवाली पौड़ी परिसर में दैवीय आपदाओं के दृष्टिगत समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को आपदा के समय बचाव के उपकरणों, आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों की मूलभूत जानकारी, रोप रेस्क्यू, गांठों आदि के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह गुसाईं, वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेश सिंह रावत, उपनिरीक्षक वजिन्द्र सिंह नेगी, हेमकान्त सेमवाल, पूनम शाह आदि मौजूद रहे।