कर्तव्य के साथ करुणा का परिचय दे रहे हैं निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सोमवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल के सात ब्लॉकों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दूसरे चरण के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में पुलिस कर्मी न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने में जुटे हैं, बल्कि बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में उनकी मदद कर रहे हैं।
सोमवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोट, कल्जीखाल, पौड़ी, जयहरीखाल, द्वारीखाल, यमकेश्वर और दुगड्डा ब्लॉकों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दूसरे चरण के लिए मतदान हुआ। जिले के सात ब्लॉकों में आने वाली जिला पंचायत की 16 सीटों सहित बीडीसी की 151 और ग्राम प्रधान की 466 सीटों के लिए मतदान हुआ। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा न केवल सुरक्षा व्यवस्थाओं का सतत रूप से पालन करवाया गया, बल्कि पुलिस कर्मियों मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए वृद्ध, असहाय एवं दिव्यांग मतदाताओं की भी यथासंभव सहायता की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर्र ंसह ने बताया कि जनपद के विभिन्न मतदान केंद्रों पर ऐसे मतदाता जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं, बुजुर्ग हैं या जिनके साथ कोई सहयोगी नहीं है, उन्हें पुलिस कर्मियों द्वारा सहारा देकर मतदान केंद्र लाने व वापस घर भेजने में मदद की गई। जवानों के इस सहयोगात्मक व्यवहार से जहां इन मतदाताओं को सुविधा मिली है, वहीं जवानों द्वारा भी इस लोकतंत्र की प्रक्रिया में सकुशल रूप से अपनी भूमिका निभाई गई।