पुलिस कर्मी अनुशासन में रहकर कार्रवाई करें : एएसपी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल ने पौड़ी कोवाली का अद्र्धवार्षिक निरीक्षण किया। एएसपी ने कहा कि पुलिस कर्मी अनुशासन में रहकर कार्रवाई करें। सबसे अहम बात फरियादी के साथ किसी तरह का दुव्र्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। थाने में लंबित पड़े केसों का निपटारा किया जाना चाहिए। थानें में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
गुरूवार को एएसपी शेखर सुयाल ने कोतवाली पौड़ी का निरीक्षण करते हुए मालखाना का निरीक्षण व मालों की स्थिति, शस्त्रों का निरीक्षण एवं गुणवत्ता की जांच, अभिलेखों का रखरखाव, थाना भवन, थाना परिसर में खडे़ वाहन, ऑनलाइन प्रार्थना पत्रों की जांच, थाना परिसर में साफ-सफाई का जायजा लिया। एएसपी ने पुलिस जवानों को अनुशासन में रहकर कार्रवाई करने, थाना अभिलेखों का रखरखाव, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने, लंबित मामलों व विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों को निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। एएसपी ने कहा कि थाने में आने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार किया जाए। उनकी हर मुश्किलों को ध्यान से सुना जाए और उनकी शिकायतों का तुरंत निपटारा किया जाना चाहिए। यदि किसी जगह अपराधियों के बारे में कोई सूचना मिलती है तो तुरंत एक्शन लिया जाना चाहिए। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार, एसएसआई महेश रावत आदि मौजूद थे।