पुलिस कर्मियों ने लिया हरियाली बचाने का संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उत्तराखण्ड के पौराणिक लोकपर्व हरेला पर्व पर चौकी पाटीसैण परिसर में अमरुद और संतरे के पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने पौधों की सुरक्षा की शपथ ली। चौकी प्रभारी मुकेश गैरोला ने कहा कि पेड़ हमें जीवन देते हैं, अत: हमारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी बनती है कि हम पेड़ों की सुरक्षा करते हुए उन्हें नियमित अंतराल पर पानी, खाद आदि दें। उन्होंने पुलिस कर्मियों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया। पौधरोपण के बाद सभी पुलिस कर्मियों ने धरती पर हरियाली को बचाने का संकल्प लिया।