कांवड़ मेले को लेकर पुलिस की तैयारियां शुरू
– कांवड़ मेले के लिए इंटर स्टेट बैरियरों पर लगेंगे सीसीटीवी
देहरादून। कांवड़ मेले को लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सुरक्षा के लिए हरिद्वार,पौड़ी,टिहरी और देहरादून के सभी इंटर स्टेट बार्डर चेकपोस्टों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इसके अलावा सभी बस व रेलवे स्टेशनों पर भी कैमरे लगाए जाएंगे। सोमवार को एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमन ने पुलिस और रेलवे के अधिकारियों की बैठक में ये निर्देश दिए। एडीजी ने निर्देश दिए कि इन चारों जिलों में कांवड़ के लिए लगने वाले पुलिस बल का आंकलन कर समय से जरूरत भेज दी जाए। इसके अलावा उन्होंने पूरे कांवड़ मेला क्षेत्र को जोन, सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा करने को भी कहा। कावंड़ मेले के दौरान पूर्व में घटित हुई घटनाओं और यातायात की समस्याओं का अवलोकन कर उनके निराकरण के लिए उपाय करने की भी बात एडीजी ने कही। उन्होंने पूर्व में कांवड़ मेले के बोटलनेक्स प्वाइंट पर नियुक्त अधिकारियों का भी फीडबैक लेकर वहां सुरक्षा व यातायात व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए विशेष रुप से कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील कस्बों व मौहल्लों और ग्रामों में विशेष सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिए।