15 ब्लॉकों में होने वाली मतगणना के लिए पुलिस की तैयारियां पूरी

Spread the love

मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं के किये गये हैं पुख्ता इंतजाम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला पुलिस ने गुरूवार को जनपद के 15 ब्लॉकों मेंं होनी वाली मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मतगणना प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की व्यवधानरहित, शांतिपूर्ण व पारदर्शी व्यवस्था बनाए रखने हेतु पौड़ी पुलिस द्वारा व्यापक रूप से सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं। प्रत्येक मतगणना स्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, पीएसी एवं होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई है, जिससे मतगणना की प्रक्रिया को निर्वाचन की भांति ही सकुशल शांतिपूर्वक एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न किया जा सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने मतगणना स्थलों के समस्त जोनल अधिकारियों को अपने-अपने ब्लॉकों में सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश देने हेतु निर्देशित किया गया है। मंगलवार को जनपद के 15 ब्लॉकों में ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों की संबंधित जोनल प्रभारियों द्वारा सभी कर्मियों को मतगणना के लिए सतर्कता, विधि व्यवस्था बनाए रखने, भीड़ प्रबंधन तथा चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान बताया गया कि अधिकृत व्यक्तियों को छोड़कर कोई भी अन्य व्यक्ति मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लेकर नहीं जाएगें। कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थलों के आसपास शस्त्र अथवा ज्वलनशील पदार्थ या संदिग्ध सामग्री के साथ मतगणना स्थल में प्रवेश न कर सके। प्रवेश द्वारों पर सघन चेकिंग की जाए, यदि किसी भी व्यक्ति की गतिविधि या वस्तु संदिग्ध प्रतीत हो, तो तत्काल उसे रोकते हुए विधिसम्मत रूप से जांच की जाए, सभी सुरक्षाकर्मी अपने निर्धारित ड्यूटी स्थल पर मुस्तैदी से तैनात रहें और ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें, किसी भी आपात स्थिति या अशांति की सूचना शीघ्र अपने उच्चाधिकारियों को दी जाए, मतगणना स्थल की सुरक्षा, निष्पक्षता व शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखना प्रथम प्राथमिकता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मतगणना में राजपत्रित अधिकारी-06, निरीक्षक/थानाध्यक्ष-19, उप /अपर उप निरीक्षक-71, मुख्य आरक्षी/ आरक्षी- 262, एलआईयू-15, फायर कर्मी-30, होमगार्ड-316, पीआरड़ी- 304 एवं 01 कम्पनी पीएसी की डयूटी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *