जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व काबीना मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह नेगी ने प्रदेश सरकार पर अंकिता हत्याकांड से जुड़े लोगों को बचाने का आरोप लगाया। कहा कि पहाड़ की बेटी को न्याय दिलवाने के लिए सरकार लापरवाह बनी रही। आज अंकिता को न्याय दिलवाने के लिए प्रदेशवासी सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रही है।
कोटद्वार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सुरेंद्र सिंह नेगी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड में कई अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं। बाजवूद सरकार बेटी को न्याय दिलवाने के लिए लापरवाह बनी हुई है। अंकिता भंडारी मामले में घटना के तुरंत बाद ही रिजॉर्ट को तुड़वा दिया गया। जिसके बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। कहा कि अंकिता के माता-पिता न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खाते रहे। लेकिन, सरकार ने सीबीआई जांच नहीं कवाई। लेकिन, अब मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि जो अंकिता के माता-पिता कहेंगे, वही होगा। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की। उन्होंने स्थानीय स्तर पर कराए जा रहे निर्माण कार्यों में अनियमितता के आरोप लगाए। कहा कि विधानसभा कोटद्वार में लालढांग-चिलरखाल मोटर मार्ग, कण्वाश्रम का समग्र विकास, टाइगर सफारी के मुद्दे जस के तस हैं, जिसके लिए कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में वृहद आंदोलन करेगी। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष मीना बछवाण, पार्षद गीता नेगी, पूर्व जिलाध्यक्ष डा. चंद्रमोहन खर्कवाल मौजूद रहे।