कोविड कफ्र्यू का सख्ती से पालन कराने को पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
रुद्रपुर। कोविड कफ्र्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस ने रुद्रपुर और ट्रांजिट कैंप में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान लोगों से घरों में रहकर कोविड नियमों का पालन करने की अपील की। चेतावनी दी कि बेवजह घरों से बाहर निकले तो कार्रवाई की जाएगी। कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोविड कफ्र्यू के बाद भी लोग बिना मास्क के घर से निकल रहे हैं और शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं कर रहे हैं। इसे देखते हुए मंगलवार को एसपी सिटी ममता बोहरा और सीओ सिटी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। कोतवाली से शुरू हुआ फ्लैग मार्च रम्पुरा, भूतबंगला, पहाड़गंज, खेड़ा, किच्छा बाइपास रोड, गंगापुर रोड, ट्रांजिट कैंप, आवास विकास, नैनीताल रोड, डीडी चौक, मुख्य बाजार, काशीपुर बाइपास रोड, गल्ला मंडी, काशीपुर रोड होते हुए इंदिरा चौक पर संपन्न हुआ। इस दौरान पुलिस ने लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की। कहा कि लोग बिना आवश्यक काम के घरों से बाहर न निकले। बाहर निकलते समय मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करें। इस अवसर पर कोतवाल एनएन पंत, एसओ ट्रांजिट कैंप विनोद फत्र्याल, एसएसआइ आरसी तिवारी, एसआइ प्रदीप कोहली, एसआइ अनिल जोशी, एसआइ पूरन सिंह मौजूद रहे।
रुद्रपुर, ट्रांजिट कैंप और पंतनगर में 180 का चालान
कोविड कफ्र्यू में बेवजह लोग घरों से बाहर घूम रहे हैं। ऐसे 180 लोगों का रुद्रपुर कोतवाली, पंतनगर और ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने पुलिस एक्ट में चालान काटा। साथ ही उनसे जुर्माना भी वसूला। मंगलवार को रुद्रपुर के बाजार, आदर्श कालोनी, रम्पुरा चौकी क्षेत्र में पुलिस ने सड़कों पर बेवजह और बिना मास्क के निकल रहे लोगों को रोककर पूछताछ की। साथ ही 80 लोगों का चालान किया। इधर, ट्रांजिट कैंप पुलिस ने भी जगह-जगह चेकिग कर सड़कों पर फर्राटा भर रहे 60 वाहन चालक और राहगीरों का पुलिस एक्ट में चालान किया। साथ ही पंतनगर थाना क्षेत्र के साथ ही सिडकुल में भी पुलिस ने 40 लोगों का चालान कर जुर्माना वसूला। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि कोविड कफ्र्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बेवजह घूम रहे पांच वाहनों को सीज भी किया गया है।