गोखले मार्ग में दो पक्षों में चले लात-घूंसे, पहुंची पुलिस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गोखले मार्ग में अतिक्रमण के कारण आए दिन विवाद हो रहे हैं। गुरुवार को सड़क पर बाइक लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। मामला यहां तक पहुंच गया कि दोनों पक्षों के बीच लात घूंसे चलने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को पकड़कर कोतवाली ले आई।
घटना गुरुवार दोपहर की है। एक बाइस सवार ने दुकान के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर दी थी। व्यापारी ने जब दुकान को अन्यत्र लगाने के लिए कहा तो बाइक सवार व व्यापारी में बोलचाल होने लगी। देखते ही देखते दोनों के परिचित भी वहां पहुंच गए और खूब लात घूंसे चलने लगे। पुलिस के पहुंचने पर भी दोनों पक्ष एक-दूसरे को पीटने के लिए दौड़ रहे थे। ऐसे में पुलिस दोनों पक्षों को पकड़कर कोतवाली ले आई। जहां कुछ देर बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। मालूम हो कि गोखले मार्ग पर अतिक्रमण के कारण आए दिन इस तरह की स्थिति बनी रहती है। सड़क पर सजी रेहड़ी-ठेलियों के कारण आमजन का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। कुछ माह पूर्व भी एक छोटे बच्चे को एक वाहन ने टक्कर मार दी थी। हालांकि बच्चे को कोई चोट नहीं आई। लेकिन, बड़ा हादसा होने से बच गया।