उमेश पाल हत्याकांड : अतीक का वारंट बी बना, पुलिस पहुंची साबरमती जेल, माफिया को प्रयागराज लाने का रास्ता साफ
प्रयागराज, एजेंसी। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक का वारंट बी लेकर पुलिस टीम सोमवार को गुजरात के साबरमती जेल पहुंच गई है। जेल अधिकारियों को वारंट से संबंधित प्रपत्र सौंप दिए गए हैं। इसके साथ ही उमेश पाल हत्याकांड में अतीक को प्रयागराज लाने का रास्ता साफ हो गया है। अदालत निर्णय लेगी कि इस मामले में आगे की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी या फिर अतीक को कोर्ट में पेश होना होगा। कस्टडी रिमांड इसके बाद की प्रक्रिया है।
उमेश पाल हत्याकांड में धूमनगंज पुलिस अतीक के खिलाफ वारंट बी लेकर सोमवार को गुजरात के साबरमती जेल पहुंची। यहां जेल अधिकारियों को बी वारंट तामील कराके बताया गया कि अतीक अहमद उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है। अदालत ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया है। इस मामले में अतीक से पूछताछ की जानी है। साबरमती जेल में अतीक के खिलाफ वारंट बी तामील होते ही अतीक के प्रयागराज आने का रास्ता साफ हो गया।
हालांकि आगे की सारी कार्रवाई अदालती निर्णय पर निर्भर होंगे। अदालत ही निर्णय लेगी कि सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होगी या फिर अतीक को अदालत में पेश होना पड़ेगा। इसके बाद निर्णय लिया जाएगा कि अतीक की कस्टडी रिमांड मिलेगी या फिर नहीं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस टीम ने सोमवार को वारंट बी तामील करा दिया है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।