बागेश्वर। पुलिस ने खोए हुए 23 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने खोए हुए 23 मोबाइल फोन मालिकों को कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में लौटाए। एसपी ने कहा कि लंबे समय से खोए मोबाइल फोन को रिकवर करने के लिए सर्विलांस की मदद से खोजा जा रहा था, जिनको रिकवर कर सभी मोबाइल स्वामी के सुपुर्द किए गए हैं। सभी मोबाइल फोन की लगभग कीमत तीन लाख रुपये है। मोबाइल फोन पाकर सभी लोगों ने बागेश्वर पुलिस का आभार जताया है।