पुलिस ने नयार नदी से किया शव बरामद
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : सोमवार को राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ ने नयार नदी से एक शव बरामद किया है। राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनाम भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त गोखेड़ा रीठाखाल निवासी सुरेंद्र गिरि गोस्वामी के रूप में हुई है।
सतपुली के थाना प्रभारी दीपक तिवाड़ी ने बताया कि राजस्व क्षेत्र ग्राम मरोड़ा, पट्टी पश्चिमी मनियारस्यूं के पास नयार नदी में शव तैरने की सूचना मिली। जिस पर एसडीआरएफ यूनिट सतपुली व संबंधित राजस्व क्षेत्र के पटवारी मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ ने शव को नदी से बाहर निकाला। शव की शिनाख्त सुरेंद्र गिरि गोस्वामी 55 साल पुत्र मोहन गिरी निवासी गोखेड़ा, रीठाखाल के रूप में हुई है। साथ ही परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पंचानयनामा राजस्व पुलिस कर रही है।