पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग को बरामद किया
रुद्रप्रयाग : क्षेत्र के गुमशुदा नाबालिग को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अगस्त्यमुनि से खोज निकाला। परिजनों ने नाबालिग को सकुशल परिजनों मिलने पर पुलिस का आभार जताया। बीते 2 जनवरी को को थाना गुप्तकाशी में परिजनों ने नाबालिग बालक के बिना बताए कहीं चले जाने की सूचना दी। थाना गुप्तकाशी पुलिस ने सूचना को गम्भीरता से लेते हुए परिजनों को ढांढस बंधाकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। थाना गुप्तकाशी पुलिस टीम ने सुरागरसी-पतारसी करते हुए गुमशुदा के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर तलाश करते हुए 24 घण्टों के अन्दर ही गुमशुदा बालक को अगस्त्यमुनि से बरामद किया। थाना गुप्तकाशी पुलिस ने गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। (एजेंसी)