नई टिहरी। टिहरी पुलिस ने नैनबाग क्षेत्र के ग्राम कांडी तल्ली से गुमशुदा दो मासूम बच्चों को मेलगढ़ जाने जंगल के रास्ते से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है। बीते सोमवार नैनबाग क्षेत्र के ग्राम कांड तल्ली के निवासी प्रवीन रावत ने नैनबाग चौकी को फोन पर सूचना की उनका पुत्र समक्ष (4) तथा अनायरा (3) पुत्री वीरेंद्र रावत अपराह्न 3 बजे अपने घर से गुम हो गये हैं। नैनबाग पुलिस चौकी ने उक्त घटना की सूचना कैम्पटी थाने को दी। कैम्पटी थानाध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और परिजनों से जानकारी लेने के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। पुलिस ने परिजनों और आसपास के लोगों के सहयोग से गांव सटे जंगल में चौंकिग अभियान शुरु किया। गांव से करीब 4 किमी़ दूर तलाशी के दौरान बच्चों की आवाज सुनाई दी। बताया दोनों बच्चों को मेलगढ़ के जंगल से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है, बच्चे खेलते हुये जंगल की ओर चले गये थे। परिजनों ने बच्चों की सकुशल बरामद्गी पर पुलिस टीम का आभार जताया है। टीम में बलवीर पंवार, शेर सिंह चौहान, अकबर अली, मोहन, पुष्कर राणा आदि शामिल थे।