सड़क पर उतरी पुलिस, हटाया अतिक्रमण
शहर की सड़कों पर पसरे अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कौटद्वार: अतिक्रमण को लेकर गहरी नींद में सोई पुलिस एक बार फिर जाग गई है। रविवार को पुलिस ने गोखले मार्ग के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर पसरे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए व्यापारियों के चालान काटे।
बाजार चौकी प्रभारी प्रद्युमन नेगी के नेतृत्व में टीम ने स्टेशन रोड, गोखले मार्ग व बदरीनाथ मार्ग में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। पुलिस को देख अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई। रेहड़ी-ठेली वाले अपना सामान लेकर गलियों में छिपने लगे जबकी, व्यापारी सड़क पर लगी दुकान को समेटते हुए नजर आए। बाजार चौकी प्रभारी ने बताया कि अभियान के दौरान एक दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। व्यापारियों को सड़क किनारे नाली के बाहर दुकान न लगाने की सख्त हिदायत दी गई। इस दौरान कई व्यापारियों ने पुलिस के अतिक्रमण हटाने के अभियान का विरोध भी किया। लेकिन, पुलिस की सख्ती के आगे उनकी एक न चल सकी। पुलिस ने सड़क किनारे वाहनों को बेतरतीब तरीके से खड़ा करने वालों को भी चेतावनी दी। कहा कि यदि सड़क पर बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े दिखाई दिए तो उन्हें सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।