नई टिहरी : कावड़ मेले के दौरान जल पुलिस और आपदा राहत दल के कार्मिकों ने बीती 11 से 19 जुलाई तक गंगा घाटों पर 17 शिवभक्तों का सकुशल रेस्क्यू किया है। यह शिवभक्त गंगा स्नान के लिए अलग-अलग प्रदेशों से आए थे। गंगा का बहाव तेज होने के कारण वे तेज लहरों की चपेट में आ गए थे। एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए टीम भावना से कार्य कर रही है। बताया कि एक सप्ताह में पुलिस ने मुनिकीरेती, तपोवन क्षेत्र से गंगा की तेज लहरों की चपेट में आए अनिल कुमार, तरुण कुमार, जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार, अंकित, भारत कुमार, रमेश कुमार, राहुल, सोनू, मोहित कुमार, साहिल, योगेश कुमार, कुलदीप, राहुल सिंह, सचिन कुमार, ओंकार सिंह और गौरव कुमार का सकुशल रेस्क्यू किया है। यह शिवभक्त दिल्ली एनसीआर और यूपी के निवासी हैं। उन्होंने टिहरी पुलिस का आभार जताया है। (एजेंसी)