पुलिस ने वसुधारा ट्रेक पर फंसे यात्री का किया रेस्क्यू
चमोली : पुलिस ने रविवार की रात को वसुधारा ट्रैक में यात्री को रेस्क्यू कर सकुशल निकाला। बदरीनाथ थाना पुलिस ने बताया बिहार मुजफ्फरपुर जिले के अविनाश रविवार की रात को वसुधारा ट्रेक पर फंस गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे चिकित्सा सहायता की सख्त आवश्यकता थी। अविनाश ने अपनी मदद के लिए 112 पर कॉल किया। सूचना मिलने पर बदरीनाथ कोतवाली से कांस्टेबल संतोष रावत, आरक्षी आदर्श और एसडीआरएफ की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने मौके पर पहुंचकर अविनाश को प्राथमिक उपचार दिया और उसे सावधानी से ट्रेक से बाहर निकाला। उसे बदरीनाथ ले जाया गया। जहां उसे आगे का चिकित्सा उपचार प्रदान किया गया। घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार, अविनाश वसुधारा ट्रैक पर ट्रेकिंग कर रहा था जब वह फिसल कर गिर गया। उसका पैर बुरी तरह से घायल हो गया और वह चलने में असमर्थ था। (एजेंसी)