पुलिस ने विदेशी यात्री का बैग और नगदी लौटाई
श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर पुलिस ने मलेशिया मूल के विदेशी यात्री योगेश कवारा राव नत चाना का खोया हुआ बैग 26 हजार रूपए की धनराशि के साथ लौटाया है। योगेश कवारा दो अक्तूबर को केदारनाथ यात्रा हेतु उत्तराखंड आए थे। यात्रा के दौरान उनका बैग लक्षमोली बागवान में खो गया था। जिसे कीर्तिनगर पुलिस ने बरामद किया। उक्त बैग में 26 हजार रूपए नगद, एक सफेद लॉकेट, फोन एडेप्टर, इयरपोड्स, मोबाइल चार्जर डाटा केबल, एक डायरी व किताब, संबंधित का ड्राइविंग लाइसेंस, आइडेंटिटी कार्ड, एटीएम कार्ड व कपड़े आदि थे।
कोतवाली निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि बैग स्वामी की जानकारी करने के काफी प्रयास किए गए लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। बाद में मलेशियन एंबेसी से एलआईयू के माध्यम से तथा कोतवाली कीर्तिनगर द्वारा मेल से संबंधित विदेशी व्यक्ति का बैग बरामदगी की सूचना दी गई थी। जिसके फलस्वरूप मलेशियन एंबेसी द्वारा बैग स्वामी योगेश कवारा राव नत चाना को उनके फोन पर बैग कीर्तिनगर पुलिस द्वारा बरामद करने की सूचना दी गई। जिस पर बैग स्वामी विदेशी यात्री शयोगेश कवारा राव नत चाना ने कीर्तिनगर पुलिस थाने पहुंच कर अपना बैग मय समस्त सामान व नगदी के साथ प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि अपना बैग वापस पाकर विदेशी यात्री ने उत्तराखंड पुलिस की प्रशंसा कर धन्यवाद दिया। (एजेंसी)