पुलिस ने महिला को खोया पर्स लौटाया
नई टिहरी : देवप्रयाग पुलिस ने शनिवार को जम्मू कश्मीर की महिला का खोया पर्स, जेवर, नकदी और मोबाइल फोन लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जम्मू कश्मीर निवासी दंपति ने टिहरी मित्र पुलिस के कार्य की प्रशंसा करते हुए आभार जताया। पुलिस मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामबन जम्मू कश्मीर निवासी मधु प्रीत कामिनी अपनी माता की अस्थियां विसर्जन को हरिद्वार आई थी। जिसके बाद वह परिवार के साथ गंगा स्नान को संगम घाट देवप्रयाग पहुंचीं। जब वह दर्शन को नीलकंठ महादेव ऋषिकेश के मंदिर में पहुंची तो अनायास पाया कि उनका पर्स, जिसमें उनकी यात्रा के समस्त पैसे तथा जेवरात और मोबाइल फोन थे, कही घुम हो गए है। परिवार ने ड्यूटी पर तैनात एएसआई सुरेंद्र कुमार यादव थाना लक्ष्मण झूला को मामले की जानकारी दी। पुलिस टीम ने थाना देवप्रयाग में संपर्क किया। जहां थाना पुलिस के कॉस्टे. सुबोध कुमार व होमगार्ड संदीप बडोनी ने संगम घाट पर तलाश करते हुए महिला का पर्स, नकदी व अन्य सामान बरामद किया। पुलिस ने पर्स से बरामद 45,790 नगद सहित दो स्मार्ट फोन व जेवर संबंधित परिवार को सौंप दिए। परिवार ने टिहरी पुलिस का आभार जताया। (एजेंसी)