24 घंटे के अन्दर किया पुलिस ने चोरी का खुलासा
चमोली। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही दुकान से चोरी किये गये मोबाइल / मैमोरी कार्ड समेत अन्य कन्युनिकेशन उपकरणों की चोरी का खुलासा कर दिया है। चोरी की इस घटना में गोपेश्वर थाना पुलिस ने चोरी की गई सामाग्री की बरामदगी विधि विवादित नाबालिग किशोर से की है। गोपेश्वर के थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह रौतेला ने बताया शनिवार 24 जुलाई को दीपक सिंह द्वारा थाना गोपेश्वर पर आकर तहरीर दी गयी कि उनकी दुकान दीप कम्युनिकेशन का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की गयी है। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान के निर्देशन पर मुकदमा पंजीकृत कर चोरी के मामले की विवेचना.उ.नि. संजीव चौहान को दी गई। पुलिस टीम द्वारा रविवार को ही चोरी किये माल की बरामदगी विधि विवादित किशोर( नाबालिग किशोर) से की गई। बताया 12 मोबाइल, एक बाक्स मैमोरी कार्ड समेत अन्य कम्युकेशन उपकरण बरामद किये गये। चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उ.नि. संजीव चौहान उ.नि. राजनारायण व्यास ,कानि. प्रदीप कुकरेती,कानि. प्रदीप रावत कानि. परविन्द, कानि. उत्तम .म.कानि सुनी शामिल रहीं ।