होली त्योहार के दौरान झूलाबस्ती के पास खोह नदी पर बने पुल पर चढ़ा युवक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: शुक्रवार दोपहर होली त्योहार के दौरान एक युवक झूलाबस्ती के पास खोह नदी पर बने पुल के पिल्लर पर चढ़ गया। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक को पिल्लर से नीचे उतारा।
दोपहर करीब 12 बजे झूलाबस्ती से कुंभीचौड़ को जोड़ने वाले पुल के पिल्लर पर लोगों को एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ व पुलिस की टीम ने करीब एक घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक को पिल्लर से नीचे उतारा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि युवक की पहचान प्रजापति निवासी राजीव उर्फ राजा के रूप में हुई। युवक ने बताया कि वह किसी बात को लेकर अपने परिजनों से गुस्सा हो गया था। पुलिस ने युवक को सुरक्षित नीचे उतारकर उसे उसके घर तक पहुंचाया। इस दौरान पिल्लर पर चढ़े युवक को देखने के लिए आसपास के क्षेत्र में लोगों की काफी भीड़ उमड़ी हुई थी। कई लोगों ने घटना की वीडियों को अपने मोबाइल में भी कैद किया। जिसके बाद युवक का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने लगा।