जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने ओवरलोड व बिना फिटनेस के चल रही 07 ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज किया है।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में सभी वाहनों की सघन चेकिंग करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक यातायात तुषार बोरा के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक यातायात संदीप तोमर के नेतृत्व में यातायात कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान ओवरलोड व बिना फिटनेस के चल रही 07 ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज किया गया। प्रभारी निरीक्षक यातायात संदीप तोमर ने बताया कि सीज की गई ट्रैक्टर ट्रालियों को चालकों द्वारा बिना नंबर प्लेट, बिना फिटनेस, बिना ड्राइविंग लाईसेंस व बिना रजिस्ट्रेशन के चलाया जा रहा था। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध पुलिस की कड़ी कार्यवाही लगातार जारी है।