पुलिस ने अवैध खनन में 11 वाहन किए सीज
काशीपुर। कोसी नदी में अवैध खनन की शिकायत पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। नदी में अवैध खनन कर रहे 11 वाहनों को पकड़ सीज कर दिया। एसडीएम राकेश तिवारी व सीओ वंदना वर्मा ने मंगलवार को सुल्तानपुर पट्टी पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले कोसी नदी के शीशम घाट, मानकी घाट अवैध खनन की सूचना पर छापा मारा। सुबह के समय की गई छापेमारी में नदी में कई वाहन अवैध खनन कर रहे थे। अवैध खनन को देख अधिकारी भी दंग रह गए। टीम को आता देख वाहन चालकों ने अपने अपने वाहन दौड़ा लिए। इस दौरान टीम ने अवैध खनन व ओवरलोड में लिप्त पांच डंपर और छह ट्रैक्टर-ट्रली को पकड़कर सीज कर दिया। एसडीएम राकेश तिवारी ने कहा किसी भी कीमत पर कोसी नदी खनन क्षेत्र में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। सीओ वंदना वर्मा ने कहा कि उन्होंने सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज अवैध खनन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। टीम में तहसीलदार यूसुफ अली, पट्टी चौकी इंचार्ज प्रदीप कोहली, महीपाल सिंह, हरीश धामी, नितिन कुमार आदि मौजूद रहे।