पुलिस ने 13 वाहन सीज कर डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले की पुलिस यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। लेकिन इसके बावजूद भी वाहन चालक यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे है। जिले में शादी और त्योहारी सीजन को देखते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। बीते गुरुवार को जिले में पुलिस ने अभियान चलाते हुए शराब पीकर वाहन चलाने पर 13 वाहन चालकों के वाहनों को सीज कर डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई की है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने पर कोटद्वार में 9, रिखणीखाल और पौड़ी में 1-1 और श्रीनगर में 2 वाहनों को मौके पर सीज कर उनके विरूद्ध कार्रवाई कर चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 172 वाहन चालकों का भी चालान किया गया।