पुलिस ने आठ चालकों के डीएल किए जब्त
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले की पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही कर रही है। पुलिस जहां शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के डीएल जब्त कर रही है, वहीं वाहनों को सीज भी किया जा रहा है। रविवार को जिले की पुलिस ने आठ वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा और सभी चालकों के डीएल जब्त कर लिये है। थाना लक्ष्मणझूला ने 5, श्रीनगर ने 2, थाना लैंसडान ने 1 डीएल इस मामले में जब्त किया है।
पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जिले में प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। चालकों को इसको लेकर समझाया भी जा रहा है। अभी तक पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 106 वाहन चालकों के डीएल जब्त की कार्रवाई कर दी है। इसके साथ ही एमवी एक्ट में 129 वाहनों के चालान किए गए है। इनमें से 100 वाहनों से 62 हजार 750 रुपए का संयोजन शुल्क वसूला गया है। 29 वाहनों का चालान कोर्ट को भेजे गए हैं। एसएसपी ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरूद्ध कार्रवाई को लगातार जारी रखा जाएगा।