पुलिस ने सीज किए चार वाहन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सड़क हादसों पर प्रभावी अंकुश लगाने को लेकर पुलिस ने वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की है। एसएसपी ने कहा कि जिले भर में पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने और ओवर लोड़िंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है।
एसएसपी ने इस बार सभी थाना प्रभारियों और यातायात निरीक्षक को संबंधित क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर लोडिंग करने और रैश ड्राइविंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा है। पौड़ी के एसएसपी लोकश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस टीमों ने चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने के 4 मामले पकड़े जिसमें सतपुली में 2, श्रीनगर में 1, लक्ष्मणझूला में 1 वाहन को सीज कर दिया गया है। साथ ही चालकों के डीएल भी निरस्त किए गए है।