पुलिस ने शव पीएम को भेजा
चमोली। गैरसैंण के गोगना मल्ला गांव में एक 17 वर्षीयि किशोरी के आम के पेड़ से लटककर जान देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गत शनिवार देर शाम गोगना मल्ला गांव की निकिता पुत्री सुरेन्द्र सिंह ने घर के निकट आम के पेड़ से लटक कर जान दे दी। सूचना पर एसओ गैरसैंण सुभाष जखमोला एवं मेहलचौंरी चौकी प्रभारी एसआई संपूर्णानंद जुयाल मय टीम के मौके पर पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर रविवार को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है व मृत्यु के असली कारण का पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पायेगा।