पुलिस ने की ईमानदारी की मिशाल पेश, लौटाई 10 हजार की धनराशि
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : ईमानदारी आज भी जिंदा है ऐसा कहना गलत नहीं होगा। सतपुली पुलिस ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है। पुलिस ने एक व्यक्ति के खोये हुए 10 हजार रूपये लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गत बुधवार को धयाड़ी गांव तहसील सतपुली निवासी प्रेमचंद्र पुत्र कन्यालाल ने थाने में सूचना दी कि उन्होंने बैंक से 10 हजार की धनराशि निकाली थी। इसके बाद वह वह सतपुली बाजार रोड़ से होते हुए सोनू नाई की दुकान पर बाल कटवाने गए थे। इसी दौरान उनके बैग से 10 हजार रूपये कहीं गिर गये। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रेमचन्द के साथ रूपये की खोज में सम्भावित स्थानों पर आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की। पुलिस के सार्थक प्रयासों से गुरूवार को नाई सोनू ने थाने में आकर सूचना दी कि उसे सुबह नोटों की एक गड्डी बैंच के पीछे पड़ी हुई मिली। पुलिस ने तत्काल प्रेमचंद्र को थाने पर बुलाकर उनकी खोई हुई राशि उन्हें दी। पुलिस की इलाके में भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है कि ईमानदारी इस युग में आज भी जिंदा है। प्रेमचन्द ने सतपुली पुलिस का आभार व्यक्त किया है।