चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ा एक्शन : दो अपराधियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर, शूटर बलवंत-रवि रंजन को लगी गोली

Spread the love

आरा , पटना के चर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिहार एसटीएफ और भोजपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार तड़के आरा के बिहियां थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ के बाद हत्याकांड से जुड़े तीन आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो अपराधियों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में पटना के अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो शूटर भी शामिल हैं।
भोजपुर पुलिस के अनुसार, एसटीएफ और जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदन मिश्रा हत्याकांड के कुछ आरोपी बिहियां थाना क्षेत्र के कटिया रोड के पास छिपे हुए हैं। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे जब पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा, तो अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।
इस मुठभेड़ में दो अपराधियों, बलवंत कुमार सिंह और रवि रंजन कुमार सिंह, के हाथ और पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके अलावा, एक अन्य साथी अपराधी अभिषेक कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पुष्टि की है कि घायल बलवंत और गिरफ्तार अभिषेक वही शूटर हैं जो पटना के पारस अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में चंदन मिश्रा पर गोली चलाते हुए नजर आए थे।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो पिस्टल, दो मैगजीन और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में तीनों ने पटना के पारस अस्पताल में हुई चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल होने की बात कबूल कर ली है। पुलिस अब इनसे हत्याकांड में शामिल अन्य फरार आरोपियों और साजिश के बारे में गहन पूछताछ कर रही है।
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *