त्योहार सीजन में गश्त बढ़ाएं पुलिस
एसएसपी ने ली थानाध्यक्ष व पुलिस अधिकारियों की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने त्योहार सीजन को देखते हुए जिला पुलिस को शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़वाने के निर्देश दिए है। कहा कि पुलिस आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति भी जागरूक करेगी। ड्यूटी में लापरवाही दिखाने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में एसएसपी पी रेणुका देवी ने सभी थाना प्रभारियों को कोविड संक्रमण की तीसरी लहर की चेतावनी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का सख्ती से पालन करवाने, वांछित, इनामी, मफरुर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने, लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण करने व सीटीएनएस के सिटीजन पोर्टल की शिकायतों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।
एसएसपी ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए । कहा कि जिले में किसी भी हाल में अवैध नशे का कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसएसपी ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार, लैसडौन, लक्ष्मणझूला के प्रभारी निरीक्षक को अपने थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने व बाहरी लोगों को नियमित रूप से सत्यापन करने को कहा। इस दौरान सितंबर महीने में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने पर पैठाणी थाने में तैनात कांस्टेबल संजय कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में एएसपी मनीषा जोशी, सीओ कोटद्वार अनिल कुमार जोशी, सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा, पीआरओ मुकेश गैरोला आदि शामिल थे।