जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सीओ पौड़ी ने मंगलवार को सतपुली थाने का निरीक्षण किया और थाना परिसर में माल मुकदमाती वाहनों का निस्तारण करने के निर्देश एसओ को दिए। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को आमजन से मित्रों जैसा व्यवहार रखने के भी निर्देश दिए।
सीओ ने अभिलेखों को चेक करने सहित शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे आदि को भी देखा। मालगृह में मौजूद सरकारी सम्पत्ति एवं शस्त्र आदि का सत्यापन किया गया। इस दौरान अस्लाह, कारतूस की जानकारी लेकर उनकी हैंडलिंग भी करवाई गई। थाने पर आपदा प्रबंधन से संबंधित सामग्री का निरीक्षण कर उनकी उपयोगिता के बारे में कार्मिकों को बताया गया। निरीक्षण के बाद सीओ एसडी नौटियाल ने डीजी उत्तराखण्ड और एसएसपी की प्राथमिकताओं की जानकारी दी। कहा कि पुलिस को जनता के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखना होगा। थाने पर मौजूद अधिकारी एवं कर्मचारियों की समस्याएं भी सीओ ने सुनी। इसके साथ ही थाना क्षेत्र के सीएलजी मेंबर, व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन व गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक भी की गई।