पुलिस ने मांगा ग्राम प्रहिरयों से सहयोग
उत्तरकाशी। नवनियुक्त थानाध्यक्ष धरासू दिनेश कुमार ने थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों की बैठक बुलाकर ग्रामीण क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए प्रहरियों से सहयोग की अपील की। उन्होंने थाना क्षेत्रांतर्गत सभी गांवों में शांतिपूर्ण माहौल बनाने और नशे के खिलाफ जागरूक रहने पर विशेष जोर दिया। क्षेत्र के 40 ग्राम प्रहरियों के साथ बैठक में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने गांवों में नशा करने और अवैध शराब व अन्य नशा करने वालों को चिह्नित कर पुलिस बताने के निर्देश दिए। कहा कि गांवों में बाहरी लोगों के आने व उनके ठहरने पर सत्यापन की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। ताकि क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। आगामी चारधाम यात्रा में सभी को पुलिस के साथ रहकर बाहरी यात्रियों की सेवा एवं सहायता करने को कहा। यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को क्षेत्र की भौगोलिक परिवेश की सही- सही जानकारी देने की अपील की। सभी को गांवों में व आसपास हो रही आपराधिक घटनाओं की संज्ञान में आने पर तुरंत सूचना थाना में दें। सभी ग्राम पहरीयों का वाट्स ऐप ग्रुप बनाया गया व सभी को ग्रुप में शामिल किया गया है। बैठक में एसएसआई दीनदयाल रावत, एसआई अनूप नयाल, शशि, सुनील रावत, सतीश गोदियाल, कमल नेगी आदि मौजूद थे।