अब नशे के बड़े तस्करों पर कार्रवाई करेगी पुलिस : एसएसपी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कोटद्वार कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य शहर को नशा मुक्त बनाना है। पुलिस का अगला टारगेट उन लोगों पर कार्रवाई का है जो शहर में नशे की खेफ भेजते हैं।
कोतवाली का निरीक्षण करते हुए एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को वर्षों से कोतवाली में जब्त वाहनों की नीलामी के निर्देश दिए। कहा कि कोतवाली परिसर में स्वच्छता बनी रहे, इसका विशेष ध्यान रखें। एसएसपी ने कोतवाली में बने बैरक की पुताई करवाने के साथ ही मरम्मत कार्य को भी करवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने साइबर सैल के अधिकारियों को प्रत्येक शिकायत को पोर्टल पर डालने को भी कहा। कहा कि साइबर से संबंधित शिकायतों का समय पर निराकरण हो, इसका विशेष ध्यान रखे। एसएसपी ने पुलिस कर्मियों से हथियारों के बारे में भी जानकारी ली। कहा कि प्रत्येक पुलिस कर्मी व अधिकारी को हथियारों की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षण मणिभूषण श्रीवास्तव को प्रत्येक रविवार पुलिस कर्मियों को हथियारों से संबंधित प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। कोतवाली परिसर में आयोजित आमजन के साथ हुई बैठक में एसएसपी ने शहर में कानून व्यवस्थाओं को बेहतर बनने का आश्वासन दिया। कहा कि पुलिस लगातार व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। यातायात सुधारने के साथ ही पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए वह जल्द ही जिलाधिकारी से भी वार्ता करेंगी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद्र सुयाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी विभव सैनी सहित तमाम अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।