महिला सुरक्षा को गंभीरता से काम कर रही पुलिस: एसएसपी
एसएसपी श्वेता चौबे ने कोतवाली में बने महिला डेस्क का किया लोकार्पण
महिला अपराधों से संबंधित शिकायतों का गंभीरता से किया जाएगा निराकरण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस गंभीरता से कार्य कर रही है। कोटद्वार कोतवाली में खोले गए महिला हेल्प डेस्क का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को समय पर न्याय दिलवाना है। इस दौरान उन्होंने कोटद्वार शहर को अतिक्रमण मुक्त करवाने की भी बात कही। कहा कि यातायात व्यवस्था में सुधार को लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कोतवाली में नवनिर्मित महिला डेस्क का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि हेल्प डेस्क कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों से आने वाली महिलाओं की समस्याओं को सुनने और उसके निस्तारण के लिए मददगार साबित होगी। कहा कि डेस्क के माध्यम से घरेलू हिंसा और अन्य पारिवारिक मामलों सहित किसी भी महिला संबंधी अपराध में सुनवाई बेहतर ढंग से हो सकेगी। महिलाएं अपनी हर समस्या पुरुषों के सामने पूरी तरह नही बता सकतीं इसलिए इस हेल्प डेस्क की अलग से स्थापना की गई है। इस हेल्प डेस्क में एक महिला दरोगा और चार महिला सिपाही हमेशा तैनात रहेंगी। जो महिलाओं की समस्याओं का सुन कर समाधान करेगीं। वहीं उन्होंने कहा जनपद में यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरस्त करने के जहां धरातल पर कार्य पुलिस कर रही है। वहीं अपराधियों पर शिकंजा कसने के साथ नशा तस्करों की धरपकड़ में पुलिस अपने अभियान को तेज किये हुए है। कहा कि शहर को अपराध मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। यही नहीं पुलिस नशे के खिलाफ भी अभियान चला रही है। इस अवसर पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली, एसएचओ विजय सिंह, एसएसआई जगमोहन रमोला, बाजार चौकी प्रभारी प्रद्युमन नेगी आदि मौजूद रहे।